तिलाड़ी कांड (उत्तराखंड का जलियवाला कांड) को हुए 90 बरस पूरे उत्तराखंड! जो अपने आप में कई सांस्कृतिक परंपराओं को समेटे हुए है, जिसकी सुंदरता पर्यटकों का मन मोह लेती है, जहाँ हज़ारों तीर्थ स्थल मौजूद हैं। और उस उत्तराखंड का एक खूबसूरत जिला है " टिहरी" जो अपने अंंदर कई राज समेटे बैठा है , उनमें से ही एक राज है तिलाड़ी कांड तिलाड़ी कांड के विषय में शायद ही बहुत ज्यादा लोग जानते हों और इसमे गलती उनकी भी नहीं है क्योंकि ये कांड कभी ज्यादा चर्चा में आया ही नहीं ! ये बात है 30मई सन् 1930 की जब टिहरी जिले में स्थित एक छोटे से गाँव " तिलाड़ी " के एक मैैदान में सैकडों लोग अपने अधिकारों के लिए, अपने हक की लडाई लड़ने के लिए जमा हुए। कहा जाता है की टिहरी के तत्कालीन राजा " नरेंद्र शाह " आम लोगों पर जुल्म करते थे और उनके अधिकारों की हर समय हत्या करते थे जिससे वे लोग बहुुुुत परेशान थे। इसी का विरोध करने के लिए वे लोग सामू हिक रूप से वहाँ इकट्ठा हुए थे। लेकिन उन मासूमों को शायद पता नहीं था की वो उनका आखिरी दिन साबित हो जायेगा...